‘मयूर’ के०पी०एल० टीमों की जर्सी हुई लॉन्च

 

  • चित्रांगदा सिंह की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रम

Kanpur 28 February: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी शहरी लीग ‘मयूर’ कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की सभी 6 टीमों की जर्सी का भव्य अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम गत रात्रि किंग्स्टन लॉन, कैण्ट में मशहूर अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

केपीएल की 6 टीमें

1. मयूर मिरेकल्स (कल्याणपुर)

2. टीएसएच ब्लास्टर्स (आर्यनगर)

3. कानपुर प्राइम इंडियंस (गोविंद नगर)

4. आरएलएल गंगा बिठूर लीजेंड्स

5. कैण्ट स्पार्टन्स

6. सीसामऊ सुपरकिंग्स

शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों की रही उपस्थिति

इस भव्य कार्यक्रम में केसीए के चेयरमैन डा. संजय कपूर, गौरव सेठी, नवीन मल्होत्रा, गौरव कनोडिया, सुरेश पुरी, विनीत रूंगटा, सचिन शुक्ला सहित सभी टीमों के मालिक, मुख्य प्रायोजक, सह-प्रायोजक, शहर के प्रमुख उद्यमी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

केपीएल से बढ़ेगा कानपुर क्रिकेट का स्तर

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने ‘मयूर’ केपीएल को कानपुर क्रिकेट के लिए एक शानदार मंच बताया, जो युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और बड़े स्तर पर खेलने का अवसर देगा।

ग्रीनपार्क में खुला बॉक्स ऑफिस, मुफ्त में मिलेंगे केपीएल के टिकट

Leave a Comment