सचिन की घातक गेंदबाजी से जेडी क्लब विजयी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • केडीएमए क्रिकेट लीग में खेरापति और फ्रेंड्स क्लब ने भी हासिल की जीत

कानपुर, 11 दिसम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मुकाबले में जेडी क्लब ने सचिन राठौर के 5 विकेट की बदौलत 53 रनों से हरा दिया। राम लखन भट्ट मैदान पर जेडी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाए। हर्षवर्द्धन ने 88 एवं रिषभ यादव ने 28 रन बनाए। दीपक राना ने 34 पर 4, देवांश तिवारी ने 20 पर 2 एवं अभिनय तिवारी ने 30 रन पर 2 विकेट लिए। बैचलर्स क्लब की टीम 34.2 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई। देवांश तिवारी ने 47 रन बनाए। वहीं, सचिन राठौर ने 28 पर 5, हर्षवर्द्धन ने 12 पर 2 एवं नीरज कुमार ने 20 रन पर 2 विकेट झटके। 

चन्द्रा मैदान, मन्धना में खेले गए मुकाबले में खेरापति क्लब ने वाईएमसीसी को 21 रन से हरा दिया। खेरापति क्लब ने 39.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। आर्यन सक्सेना ने 73 एवं शशांक सिंह ने 28 रन का योगदान दिया। विशाल कुमार ने 28 पर 5 एवं उत्कर्ष तिवारी ने 43 रन पर 3 विकेट लिए। वाईएमसीसी की टीम 34.2 ओवर्स में 157 रन पर ढेर हो गई। दिव्यांशु प्रधान ने 59 एवं उत्कर्ष तिवारी ने 27 रन बनाए, जबकि लव पाण्डे ने 29 पर 5 एवं शैलेन्द्र पाल ने 17 रन पर 2 विकेट हासिल किए।

कानपुर साउथ-बी मैदान पर फ्रेंड्स स्पोर्टिंग ने यूनिमैक्स सुपर को 103 रनों से मात दी। फ्रेन्डस स्पोंटिंग ने 32 ओवर में 7 विकेट पर 187 रन बनाए। करन यादव ने 79, वैभव मेहरोत्रा ने 28 एवं रिषभ कुमार ने 20 रन का योगदान दिया। दिव्यांश तोमर ने 27 पर 2 एवं तनिष्क सिंह ने 42 रन पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में यूनिमैक्स सुपर की टीम 16.4 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट हो गई। दिव्यांश तोमर ने 20 रन बनाए। राहुल वर्मा ने 19 पर 4 एवं अनंत बाजपेयी ने 16 रन पर 3 विकेट लिए।

Leave a Comment