- जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल ने कराया खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
- प्रेरणा स्पेशल स्कूल में बच्चों ने दिखाया उत्साह, खेल सामग्रियां भी वितरित की गईं
कानपुर, 12 सितंबर।
कैंटोनमेंट बोर्ड संचालित प्रेरणा स्पेशल स्कूल प्रांगण में जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल द्वारा दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मैदान देने और उनमें आत्मविश्वास विकसित करने का रहा।
रोमांचक फुटबॉल मुकाबला
प्रतियोगिता में प्रेरणा-11 और उमंग-11 के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। इसमें प्रेरणा-11 ने उमंग-11 को 8–4 से हराया।युवराज ने 2 गोल, आदर्श ने 1 गोल, अरमान ने 1 गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
खेलकूद की विविध प्रतियोगिताएं
बच्चों के बीच फुटबॉल के अलावा पैराशूट रन, टग ऑफ वार और हुपला जैसी प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश से भाग लेकर अपने हुनर का परिचय दिया।
खेल सामग्री का वितरण
कार्यक्रम के दौरान जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल चेयरपर्सन नेहा गर्ग, प्रनीत अग्रवाल, श्रुति जैन और चित्रांशी अग्रवाल ने सभी बच्चों को खेल सामग्रियां वितरित कीं।
बच्चों को फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, हर्डल, हुपला रिंग आदि उपलब्ध कराए गए ताकि वे घर पर भी अभ्यास कर सकें। इसके अलावा सभी बच्चों को पानी की बोतल भी दी गई।
मौजूद रहे गणमान्य
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सुब्रतो भद्र, खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, अनूप यादव, कल्पना, अर्चना, विकास, अल्पना चौधरी, अल्पना सिंह, अर्चना यादव और शिवम मौजूद रहे।