- 10 मीटर एयर पिस्टल में दिखाया शानदार प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन
- देहरादून में हुए ओपन इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में दिखाया कमाल
कानपुर, 22 जुलाई।
जय नारायण विद्या मंदिर, विकास नगर के कक्षा 11वीं ‘C’ के छात्र उत्कर्ष वर्धन सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
06 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित 38वीं ओपन इंडिया 10 मीटर एयर पिस्टल/राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कर्ष ने 346/400 अंक हासिल कर लगभग 2000 प्रतिभागियों में 146वाँ स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए किया क्वालिफाई
उत्कर्ष के इस बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आगामी राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में स्थान मिला है, जो कि 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक Dr. Karni Singh International Shooting Academy, दिल्ली में आयोजित होगी।
विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह
विद्यालय की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर आज विद्यालय सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ सुनील मिश्र, प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता गुप्ता, तथा खेल शिक्षक आशुतोष सत्यम झा एवं अजय सिंह ने उत्कर्ष को मेडल पहनाकर व शुभकामनाएँ देकर सम्मानित किया।
उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ
विद्यालय परिवार एवं समस्त शिक्षकों ने उत्कर्ष को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ढेरों शुभकामनाएँ दीं। उत्कर्ष की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि कानपुर शहर के लिए गर्व का विषय है।