बैडमिंटन प्रतियोगिता में छाए जय नारायण के शटलर्स, 6 में से 5 वर्गों में बने विजेता

  • विद्याभारती प्रान्तीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 का समापन 

कानपुर। जयनारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चल रही दो दिवसीय विद्या भारती प्रान्तीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जयनारायण विद्या मन्दिर की टीम ने 6 में से 5 वर्गो में चैंपियन बनने का गौरव पाया। वहीं एक वर्ग मे झांसी विजेता रही। अंडर-14 बालक वर्ग में विजेता ऋषि राज तिवारी ने उपविजेता यश कुमार सिंह (जुगल देवी) को 30-26 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में विजेता सिद्धि झा ने उपविजेता आराध्या चतुर्वेदी को 30-19 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर 17 बालक वर्ग में विजेता सनरेख चौरसिया (झांसी) ने उपविजेता देवेंद्र सिंह को 30-24 से हराकर विजेता बनने की उपलब्धि प्राप्त की। तृतीय स्थान पर नमन यादव काबिज रहे। अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर अदिति मिश्रा (जय नारायण) रहीं, जबकि द्वितीय स्थान पर शांभवी तिवारी तो सलोनी कठेरिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता निखिल पाल ने उपविजेता अमृतांश तिवारी को 30-16 से हराकर खिताब अपने नाम किया। तृतीय स्थान पर अरुण शुक्ला (बिंदकी) रहे। अंडर-19 बालिका वर्ग में विजेता लक्ष्मी शुक्ला ने उपविजेता शुभी (जुगल देवी) को 30-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सभी विजेता 17 सितंबर से 19 सितंबर तक लखीमपुर मे आयोजित होने वाली क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मे भाग लेंगे।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुनील मिश्र (प्रबंधक), डॉ संतराम द्विवेदी,अरुण दुबे (प्रांत सहमंत्री क्रीड़ाभारती), सुनील सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, केशव द्विवेदी उपस्थित रहे। आशुतोष सत्यम झा (संयोजक) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उत्साह वर्धन किया।

 

Leave a Comment