इंटरस्कूल फुटबॉल में जयपुरिया का विजयी आगाज, पहले दिन 5 में 4 मुकाबले रहे ड्रा

 

 

 

कानपुर। सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल में आईसीआईएससीई अन्तरविद्यालयी फुटबाल (नार्थ जोन) प्रतियोगिता आरंभ हुई। लीग कम नाक आउट आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में रविवार को पांच मुकाबले खेले गए। इनमें शीलिंग हाउस और कैम्ब्रिज स्कूल के बीच ड्रा रहा। दूसरे मैच में सेठ आनन्द राम जयपुरिया स्कूल ने वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल कॅन्ट को 2-1 से पराजित किया। सर सैयद स्कूल तथा सेण्ट लॉरेस स्कूल के बीच ड्रा रहा। वहीं केडीएमए तथा सेंट एलाइसेस स्कूल के बीच भी ड्रा रहा। पांचवें मैच में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल के बीच मुकाबला 1-1 से बराबर रहा।

उद्‌घाटन समारोह में प्रधानचार्य शिखा बनर्जी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को अनुशासित खेल खेलने की सीख देते हुए शुभकामनायें दी। सह आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्य सुकांक्षा अवस्थी (सनसाइन पब्लिक स्कूल) तथा शैली धीर, प्रधानाचार्या, भागवंती एजुकेशन सेण्टर ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत सुशील चन्द्रा, राकेश चन्द्रा और संदीप निषाद ने किया। फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र त्रिपाठी ने तथा आभार प्रदर्शन हेड मास्टर एम. के. मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजकुमार, डी. बी. थापा, अमित नारंग, अविनाश यादव, बलविंदर सिंह, अरुण दत्ता, प्रदीप मिश्रा उपस्थित रहे।

तस्वीरों में प्रतियोगिता की एक झलक…


Leave a Comment