जय नारायण विद्या मंदिर की बास्केटबॉल टीमें बनीं चैंपियन

 

 

 

 

  • विद्या भारती क्षेत्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चमका लखनऊ का परचम, राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जगह
  • अंडर-19 बालक वर्ग में प्रयागराज को हराकर जीता खिताब

 

 

कानपुर, 10 सितंबर। 

विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ के अलीगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 7 से 9 सितंबर तक आयोजित छत्तीसवीं क्षेत्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2025 में जय नारायण विद्या मंदिर की अंडर-19 बालक टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल मुकाबले में प्रयागराज को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। इस जीत के साथ ही टीम ने 13 से 16 नवंबर तक प्रयागराज में होने वाली विद्या भारती राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली।

अंडर-14 बालिका वर्ग में भी दिखाया दमखम

विद्यालय की अंडर-14 बालिका टीम ने लखनऊ को मात देकर सुजानगढ़ (राजस्थान) में 19 से 24 नवंबर तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रवेश सुनिश्चित किया।

12 बालक और 9 बालिकाओं ने लिया था हिस्सा

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 12 बालक एवं 9 बालिकाओं ने भाग लिया। इनमें से 6 बालक और 6 बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। टीम मैनेजर कंचन मिश्रा रहीं जबकि टीम कोच आशुतोष सत्यम झा ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।

प्रबंधन और शिक्षकों ने दी बधाई

विद्यालय के अध्यक्ष विनीत चंद्र गुप्ता, प्रबंधक डॉ. सुनील मिश्र, कोषाध्यक्ष विजय अजमानी, प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार त्रिपाठी एवं उप-प्राचार्य डॉ. नमिता गुप्ता सहित समस्त शिक्षकों ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Comment