- मेधावी छात्रों को किया जाएगा सम्मानित, मुख्य अतिथि होंगे एसबीआई के डी.जी.एम. रजनीश कुमार और विशिष्ट अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक बैरिस्टर जी
कानपुर, 08 अक्टूबर 2025।
जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, विकास नगर, कानपुर में 09 अक्टूबर 2025, दिन गुरुवार, प्रातः 09:00 बजे प्रतिभा अलंकरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के उन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने CBSE द्वारा आयोजित हाईस्कूल (AISSE) एवं इंटरमीडिएट (AISSCE) परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
रजनीश कुमार होंगे मुख्य अतिथि, आरएसएस विभाग प्रचारक होंगे विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे मा० रजनीश कुमार जी, डी.जी.एम., स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (B & D), A.O., कानपुर, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मा० बैरिस्टर जी, विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कानपुर विभाग उपस्थित रहेंगे।
इन दोनों अतिथियों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को न केवल सम्मानित किया जाएगा, बल्कि उन्हें जीवन में उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित भी किया जाएगा।
विद्यालय प्रबंधन ने की गणमान्य नागरिकों से उपस्थिति की अपील
विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य ने सभी गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों और प्रेस प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।