डीपीएस आजाद नगर की इशिता ने प्री नेशनल के लिए किया क्वालीफाई

 

  • 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर पिस्टल इवेंट में हासिल किया क्वालिफाइंग स्कोर

कानपुर, 13 जुलाई। डीपीएस आज़ाद नगर कानपुर की छात्रा इशिता शाह ने यूपी राज्य शूटिंग प्रतियोगिता 2024 में भाग लिया और 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर पिस्टल इवेंट में क्वालिफाइंग स्कोर प्राप्त कर नॉर्थ ज़ोन शूटिंग प्रतियोगिता और जी वी मावलंकर (प्रि-नेशनल) शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने पहली बार भाग लिया था। संस्थापक आलोक मिश्रा जी और प्राचार्या शिल्पा मनीष एवं अभिभावकों ने इस उपलब्धि के लिए इशिता को बधाई दी। प्रशिक्षक तेजेन्द्र वीर शर्मा ने प्रशंसा करते हुए कहा कि इशिता आने वाले समय में भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन करती रहेंगी। 

 

Leave a Comment