ईशान, अहान ने हासिल की येलो बेल्ट

 

 

  • आल कानपुर कराटे डू ऐसोसिएशन के तत्वाधान में वीरेंद्र स्वरूप स्कूल पनकी में कराटे बेल्ट परीक्षा संपन्न

कानपुर। 26 दिसंबर को आल कानपुर कराटे डू ऐसोसिएशन के तत्वाधान में वीरेंद्र स्वरूप स्कूल पनकी में सिंहान सुनील श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में कराटे के खिलाड़ियों की बेल्ट परीक्षा ली गई जिसमें खिलाड़ियों ने बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। येलो बेल्ट में ईशान, अहान श्रीवास्तव, प्रणव यादव, मनाविक, देवास हार्दिक, श्रेयांश सिंह, प्रसून, हर्ष यादव, अनन्या हलदार, कृतिका उपाध्याय, कृष्णा स्नेहा, अक्षिता उत्तीर्ण हुए। वहीं ऑरेंज बेल्ट में विहान कटिहार और ग्रीन बेल्ट में काव्यांश सिंह विजयी हुए। इस मौके पर कराटे कोच मुस्कान व राहुल कटिहार भी मौजूद रहे। उत्तीर्ण खिलाड़ियों को स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा सक्सेना ने प्रमाण पत्र व बेल्ट देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को और उनके कोच को बहुत-बहुत बधाई दी।

Leave a Comment