आईपीएम कैरियर जेएनटी अंडर 12 के फाइनल में

 

  • सेमीफाइनल में रचित फाइनेंस को 10 विकेट से दी पटखनी
  • अंकित राजपूत ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आकर्ष चतुर्वेदी को दिया प्राइज

कानपुर, 1 जून। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर 12 फॉर सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी के तहत खेले गए सेमीफाइनल मैच में शनिवार को आईपीएम कैरियर ने रचित फाइनेंस को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। कानपुर साउथ ए मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में आईपीएम कैरियर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। रचित फाइनेंस की मजबूत बल्लेबाजी आईपीएम के गेंदबाजों के सामने धाराशायी हो गई और पूरी टीम मात्र 58 रन पर आलआउट हो गई। रचित फाइनेंस की तरफ से भव्य तिवारी ने 11 व सिद्धांत शुक्ला ने 18 रनों की पारी खेली। आईपीएम की तरफ से आकर्ष चतुर्वेदी व देवेश तिवारी ने 3-3 विकेट झटके।

आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएम के प्रारंभिक बल्लेबाजों स्वरित वर्मा व विशेष सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए विजयी लक्ष्य 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। स्वरित ने नाबाद 28 और विशेष ने नाबाद 25 रन बनाए। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन प्रदेश के महान रणजी खिलाड़ी शशिकांत खांडेकर ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को किट वितरित की। मैच के अंत में उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आकर्ष चतुर्वेदी को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर आईपीएम के आशीष मिश्रा, डॉ फारूख आलम अंसारी, अभिषेक तिवारी उपस्थित रहे। अब दूसरा सेमीफाइनल आनंदेश्वर पालीपैक व सिग्मा ग्रीपलाक के मध्य सायं 6 बजे आयोजित होगा।

Leave a Comment