- 50 मीटर प्रोन SH1 मिक्स्ड कैटेगरी में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व
- 21 से 25 मार्च 2025 तक दिल्ली के डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में होगी प्रतियोगिता
- प्रदेश के एकमात्र पुरुष पैरा राइफल खिलाड़ी बने उमर
- अब तक दो दर्जन से अधिक पदक जीत चुके हैं मोहम्मद उमर
- कोच मयंक खाड़े के मार्गदर्शन में कर रहे कड़ी मेहनत
Kanpur 11 March: शहर के अंतर्राष्ट्रीय पैरा राइफल शूटर मोहम्मद उमर का चयन 21 से 25 मार्च 2025 तक होने वाली द्वितीय खेलो इंडिया पैरा चैंपियनशिप के लिए हुआ है। वह 50 मीटर प्रोन SH1 मिक्स्ड कैटेगरी में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दिल्ली के डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद में आयोजित होगी।
इस चयन के साथ ही मोहम्मद उमर प्रदेश के एकमात्र पुरुष पैरा राइफल शूटर बने हैं, जो इस इवेंट में हिस्सा लेंगे। उनके इस उपलब्धि पर कानपुर के खेल प्रेमियों और शूटिंग जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा चुके हैं प्रतिभा
विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस शूटिंग अकादमी, बर्रा 8 के कोच मयंक खाड़े ने बताया कि मोहम्मद उमर पहले भी मार्च 2024 में पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप और प्रथम खेलो इंडिया पैरा गेम्स में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह अब तक दो दर्जन से अधिक पदक अपने नाम कर चुके हैं। खेलो इंडिया चैंपियनशिप में उमर का चयन उनकी कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा है। उमर का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करना है।