- प्रभात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी प्रतियोगिता
Kanpur 29 April: प्रभात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में कानपुर सहोदय विद्यालय समूह द्वारा आयोजित इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन 2 मई को प्रातः 8:30 बजे किया जाएगा। प्रतियोगिता में कक्षा VI से VIII तक के बालक एवं बालिका वर्ग के छात्र प्रतिभाग करेंगे।
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्री संजीव पाठक जी, जो प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
18 स्कूलों के लड़के, 15 स्कूलों की लड़कियां लेंगी भाग
इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 18 विद्यालयों और बालिका वर्ग में 15 विद्यालयों से कुल 165 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास, खेल भावना और रणनीतिक सोच को बढ़ावा देना है।
आयोजकों की तैयारी पूर्ण
प्रभात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य और आयोजन समिति ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। शतरंज प्रेमियों और विद्यार्थियों के लिए यह आयोजन प्रेरणा और प्रतिभा का मंच साबित होगा।