- साई सुदर्शन के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं दिखा टिकाऊ
भूपेंद्र, लखनऊ 24 सितंबर।
ऑस्ट्रेलियाई ए टीम के तेज गेंदबाज हेनरी थार्नटन और स्पिनर टॉड मर्फी ने करिश्माई गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। थार्नटन ने 36 रन देकर 4 विकेट और मर्फी ने 48 रन पर 2 विकेट झटके। उनके सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह संघर्ष करते नजर आए।
साई सुदर्शन का संघर्ष, 75 रनों की पारी
भारतीय पारी में केवल साई सुदर्शन ही टिक पाए। उन्होंने टॉड मर्फी की गेंद पर आउट होने से पहले 75 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आयुष बडोनी के साथ सातवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि यह साझेदारी भी टीम को मुश्किल से बाहर नहीं निकाल सकी।
अतिरिक्त रनों से मिली थोड़ी राहत
भारतीय टीम को राहत ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश फिलिप की लापरवाही और गेंदबाजों की नो-बॉल से मिली। फिलिप ने 14 बाई रन दिए जबकि गेंदबाजों ने 6 नो-बॉल फेंकीं। इसी वजह से भारत का स्कोर 194 तक पहुंच सका, वरना टीम इससे भी पहले सिमट सकती थी।
ऑस्ट्रेलिया की पारी और बढ़त
भारत की पहली पारी 194 रन पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 420 रन के स्कोर के मुकाबले 226 रन की बढ़त मिली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 3 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के तीसरे विकेट के 16 रन पर गिरने के साथ समाप्त हुआ।
थार्नटन–मर्फी की साझेदारी से मजबूत हुई ऑस्ट्रेलिया
इससे पहले बुधवार सुबह ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 350 रन से खेलना शुरू किया। आखिरी विकेट के लिए हेनरी थार्नटन और टॉड मर्फी ने 91 रनों की अहम साझेदारी निभाई। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 420 रन तक पहुंच सकी और टीम को मजबूत बढ़त हासिल हुई। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अब तक 240 रनों की ठोस बढ़त बना ली है।