बारिश से रद्द हुआ भारत ए-ऑस्ट्रेलिया ए मैच, अब हो सकता है बुधवार को

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • यूपीसीए के सूत्रों का दावा, मुकाबले को किया जा सकता है रिशेड्यूल 

 

कानपुर, 30 सितम्बर।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में मंगलवार को भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाला पहला एकदिवसीय मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। अचानक दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे मैदान को जलमग्न कर दिया, जिससे टॉस तक संभव नहीं हो पाया। शाम तक मौसम न सुधरने पर मैच रेफरी ने मुकाबले को रद्द करने का औपचारिक ऐलान कर दिया।

इस बीच उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इस मुकाबले को बुधवार को पुनर्निर्धारित (reschedule) किया जा सकता है। यदि मौसम ने साथ दिया तो मैच निर्धारित समय पर कराया जा सकता है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।

बारिश से मैच रद्द होने से ग्रीनपार्क पहुंचे हजारों दर्शकों की उम्मीदें टूट गईं। लंबे इंतजार के बाद भी जब मुकाबला शुरू नहीं हो पाया तो निराश दर्शकों को खाली हाथ लौटना पड़ा। उल्लेखनीय है कि सितम्बर माह में ग्रीनपार्क में आयोजित मैच अक्सर बारिश की भेंट चढ़ते रहे हैं और इस बार भी वही सिलसिला दोहराया गया।

 

(खेल चौपाल इस खबर की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है।)

Leave a Comment