जयनारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह

 

 

 

  •  प्रभात फेरी और ध्वजारोहण से हुई शुरुआत

 

कानपुर, 16 अगस्त।

15 अगस्त 2025 को जयनारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कानपुर में स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः काल विद्यालय के स्कूल बैंड और एनसीसी कैडेट्स सहित सभी छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. डॉ. विनीत अग्रवाल (बाल रोग विशेषज्ञ) ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने बिगुल बजाकर और वाद्य ध्वनियों के साथ तिरंगे को सलामी दी।

दीप प्रज्ज्वलन और अतिथि सम्मान

ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि डॉ. विनीत अग्रवाल, अध्यक्ष मा. विनीत चंद्रा, प्रबंधक मा. डॉ. सुनील मिश्र, प्रधानाचार्य मा. अनिल त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्या डॉ. नमिता गुप्ता एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने देव प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी ने अतिथियों का परिचय कराया तथा उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

देशभक्ति के गीत और नृत्य प्रस्तुति

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में अपने विचार प्रस्तुत किए और देशभक्ति गीतों से शहीदों को श्रद्धा अर्पित की। बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब प्रशंसा प्राप्त की।

अतिथि एवं प्रधानाचार्य का प्रेरक उद्बोधन

मुख्य अतिथि डॉ. विनीत अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी ही राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं। राष्ट्र की प्रगति के लिए शिक्षा, अनुशासन और स्वास्थ्य पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है और पढ़ाई का उद्देश्य केवल नौकरी नहीं बल्कि ज्ञानार्जन होना चाहिए।
प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमें प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि हम अनुशासित रहकर भारत को विश्वगुरु बनाने में योगदान देंगे।

आभार और मंच संचालन

उपप्रधानाचार्या डॉ. नमिता गुप्ता ने राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की कविता “पुष्प की अभिलाषा” के माध्यम से राष्ट्र के प्रति समर्पण और त्याग का संदेश देते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रीमती रमा अग्निहोत्री, अजय प्रकाश सिंह और मनोज मिश्रा ने किया।

Leave a Comment