अंडर-17 में लायला को हराकर श्रृष्टि बनीं विजेता तो अंडर-15 में लायला ने मुस्कान को मात देकर जीता खिताब

 

 

तीन दिवसीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में डीपीएस आजाद नगर और सिंहानिया का दबदबा

कानपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर एवं कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के बैनर तले खेली जा रही तीन दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेजबान डीपीएस आजाद नगर और सिंहानिया स्कूल का जलवा रहा। दूसरे दिन अंडर-13 बालिका वर्ग के फाइनल में केनिशा जायसवाल इनिका सेठी को 11-8,11-1, 11-8 से हराकर विजेता बनीं तो वहीं बालक वर्ग में आशुतोष गुप्ता ने पार्थ सारथी को 11-8, 11-1, 11-8 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। अंडर-17 बालिका वर्ग में श्रृष्टि मिश्रा ने अबाना लायला को 11-7, 11-6, 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर-15 बालिका वर्ग में अबाना लायला ने मुस्कान को मैराथन मुकाबले में 11-8, 5-11, 11-9, 5-11, 13-11 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। अंडर-15 बालक वर्ग में अव्यांश मल्होत्रा ने उज्जवल अवस्थी को और आशुतोष गुप्ता ने दक्ष खंडेलवाल को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। इनके बीच फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा। इसके बाद पुरस्कार वितरण होगा। डीपीएस की प्रो वाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, एसीपी कानपुर नगर आनंद प्रकाश तिवारी, यूपी टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य पुनीता कपूर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगी।

फोटो में देखिए प्रतियोगिता की झलक…

कुछ एकतरफा तो कुछ मुकाबले रहे रोमांचक।

 

दिन भर चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा।

Leave a Comment