केडीएमए लीग के 200वें मैच में पीएसी ने 2 गेंद और 1 विकेट बाकी रहते दर्ज की जीत

 

 

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत शुक्रवार को 200वां मैच संपन्न हुआ। 200वें मैच का उद्घाटन कानपुर साउथ मैदान पर हाईकोर्ट के स्थायी अधिवक्ता एवं केसीए के आजीवन सदस्य संजय सिंह जाटव ने केसीए पदाधिकारियों के साथ केक काटकर किया। यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमे पीएसी ने ओलंपिक रजि को दो गेंद और एक विकेट बाकी रहते हरा दिया। 

पीएसी मैदान पर ओलम्पिक रजि ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए। अमन भदौरिया ने 69, अभिषेक यादव ने 50 एवं मो आरिफ ने 45 रन बनाए। मृदुल अरोरा ने 39 रन पर 3 विकेट चटकाए। जवाब में पीएसी क्लब ने 39.4 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाकर जीत दर्ज की। अनमोल मिश्रा ने 48, अभिषेक कुमार ने 36, आदित्य धानविक ने 33, मृदुल अरोरा ने 26 एवं राहुल तिवारी ने 24 रन बनाए। मनी चौधरी ने 25 पर 2, अर्जुन सिंह ने 30 पर 2 एवं अभिषेक यादव ने 31 रन पर 2 विकेट हासिल किए।

कानपुर साउथ-ए मैदान पर कानपुर क्रिकेटर्स ने के सी सी को 65 रनों से मात दी। कानपुर क्रिकेटर्स ने 40 ओवरों में सभी विकेट खोकर 195 रन बनाए। प्रांजल शुक्ला ने 44, रंजीत झा ने 33, समन्वय दीक्षित ने 23, शनी गोस्वामी ने 23 एवं आकाश त्रिवेदी ने भी 23 रन का योगदान दिया। प्रसून दोसर ने 22 पर 2, वीरभान सिंह ने 25 पर 2, सौरभ जायसवाल ने 35 पर 2 एवं राव रितुराज ने 38 रन पर 2 विकेट लिए। के सी सी 30.4 ओवरों में 130 रन पर ऑल आउट हो गया। वीरभान सिंह ने 37, राव रितुराज सिंह ने 32 एवं प्रसून दोसर ने 20 रन बनाए। समन्वय दीक्षित ने 29 पर 4 एवं शंशाक अवस्थी ने 28 रन पर 3 विकेट चटकाए। 

कानपुर साउथ-बी मैदान पर स्काई क्लब ने नवाबगंज एथलेटिक्स को 6 विकेट से पटखनी दी। नबाबगंज एथलेटिक्स ने 37.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए। देवांश सिंह ने 44, लक्ष्य खत्री ने 28 एवं आर्यन साहू ने 21 रन बनाए। माधव गुप्ता ने 23 पर 3 एवं ईशान शर्मा ने 27 रन पर 3 विकेट झटके। जवाब में स्काई क्लब ने 28.3 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया।  विवेक कुमार ने 50 एवं ईशान कुमार ने 46 रन का योगदान दिया। विशाल सिंह ने 23 पर 2 एवं सिद्धार्थ ने 30 रन पर 2 विकेट लिए।

राम लखन भट्ट मैदान पर ओलंपिक क्लब ने सेठ आनंदराम जयपुरिया पर 218 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी। ओलम्पिक क्लब ने 39.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 248 रन बनाए। सक्षम यादव ने 67, अभिजीत सिंह ने 47 एवं उदित श्रीवास्तव ने 27 रन बनाए। शिवांश जायसवाल ने 46 रन 3 एवं उद्देश्य अग्रवाल ने 40 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में सेठ आनन्दराम जयपुरिया की टीम 18.4 ओवर में मात्र 30 रन पर ढेर हो गई। अक्षत सिंह ने 1 पर 2, पियूष पाल ने 2 पर 2 एवं राज कटियार ने 12 रन पर 2 विकेट चटकाए। 

Leave a Comment