हरमिलाप मिशन में छात्रों ने खेलकूद के साथ आसन में दिखाया परफेक्शन

 

कानपुर। शनिवार को हरमिलाप मिशन स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता एवं आसन का प्रदर्शन रतन लाज शर्मा स्टेडियम, किदवई नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने फिटनेस प्रेक, खो-खो, कलर ऑफ लिबर्टी, कनी रेस, रॉक बैण्ड आदि कार्यक्रमों में बहुत ही सुन्दर एवं बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विजेता छात्र एवं छात्राओं को प्रबन्ध समिति के सदस्यों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

नन्द प्रकाश तिवारी (आईपीएस) संयुक्त पुलिस कमिशनर, कमिशनरेट, कानपुर, हरमिलाप मिशन्, कानपुर के सचिव डा एसके सर्राफ एवं हरमिलाप मिशन स्कूल के चेयरमैन विजय सर्राफ एवं प्रबन्धक अमरजीत भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा-10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा 2022-13 में विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को भी पुरस्कृत किया। इसी क्रम में हरमिलाप मिशन के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत साहिब दास जी भाटिया की स्मृति में विद्यालय के उपरोक्त छात्रों को साहिब दास भाटिया मेमोरियल एवार्ड के रूप में स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार उनकी पुत्र वधू नम्रता भाटिया द्वारा प्रदान किये गये।

प्रधानाचार्या मीनू गोसाई ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की एवं आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात खेल-कूद एवं व्यायाम कार्यकम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के प्रबंधक अमरजीत भाटिया, विद्यालय की उपप्रधानाचार्या अर्चना ओबेरोय एवं प्री स्कूल हेडमिसट्रेस इच्छा सर्राफ ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों, अभिभावकों, समस्त छात्र एवं छात्राओं एवं समस्त कर्मचारी गणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Leave a Comment