जेएसएस बैडमिंटन में डीपीएस कल्याणपुर ने किया क्लीन स्वीप

 

 

 

कानपुर। दो दिवसीय जेएसएस बैडमिंटन प्रतियोगिता जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में सम्पन्न हुई जिसमें डीपीएस कल्याणपुर की टीम ने क्लीन स्वीप किया। उसने सभी वर्गों में अपने विपक्षियों को चारों खाने चित कर दिया।

ये रहे परिणाम

बालक वर्ग अंडर 14 के फाइनल में डीपीएस कल्याणपुर ने जेएमडी वर्ल्ड स्कूल को 30-25, 30-27 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। जेएमडी वर्ल्ड स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। तीसरा स्थान एस जी एम इंटरनेशनल स्कूल को मिला। बालिका वर्ग अंडर 14 में डीपीएस कल्याणपुर ने एसजीएम इंटरनेशनल को 30-20, 30-18 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया। तृतीय स्थान पर वीरेंद्र स्वरूप श्याम नगर की टीम रही।

अंडर 17 बालक वर्ग में डी पी एस कल्याणपुर ने डॉ वीरेंद्र स्वरूप श्याम नगर को 30-20, 21-15 से हराकर खिताब अपने नाम किया। तृतीय स्थान पर एस जी एम इंटरनेशनल स्कूल रहा, जबकि अंडर 17 बालिका वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर ने एसजीएम इंटरनेशनल को 30-15, 30-10 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया। तृतीय स्थान पर यूही पब्लिक स्कूल रहा।

अंडर-19 बालक वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर ने डॉ वीरेंद्र स्वरूप श्याम नगर को 30-27, 30-15 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया। तृतीय स्थान पर एसजीएम इंटरनेशनल रहा। अंडर-19 बालिका वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर ने कान्य कुब्ज पब्लिक स्कूल को हराकर खिताब अपने नाम किया। तृतीय स्थान पर जेएमडी वर्ल्ड स्कूल रहा।

व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में ये रहे विजेता

बालिका अंडर 9 व्यक्तिगत वर्ग में अनिका शर्मा ने आराध्या सिंह को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर आध्या सिंह रही।

बालक वर्ग अंडर 9 में श्रेयश झा ने विराज प्रताप सिंह को हराकर खिताब अपने नाम हासिल किया। तृतीय स्थान पर आदित्य द्विवेदी रहे।

अंडर 11 बालिका वर्ग में परिधि यादव ने उत्प्रेक्षा कठेरिया को हराकर खिताब अपने नाम हासिल किया। तृतीय स्थान पर एंजेल निषाद रही।

11 वर्ष से कम बालक वर्ग में कंदर्प खत्री ने शार्दुल खत्री को हराकर खिताब अपने नाम हासिल किया। तृतीय स्थान पर अक्षत गुप्ता रहे।

अंडर 13 बालिका वर्ग में सान्विका गुप्ता ने सिद्धी झा को हराकर खिताब अपने नाम किया। तृतीय स्थान पर आध्या तिवारी रही।

अंडर 13 बालक वर्ग में अथर्व यादव ने ऋषि राज तिवारी को हराकर खिताब अपने नाम किया। देव भाटिया तृतीय स्थान पर रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज पांडे एवं सचिव डी पी सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या मलिका अरोडा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता रिपोर्ट व संचालन खुशी ने किया। इस अवसर पर आरडी पॉल, आशुतोष सत्यम झा (चीफ रेफरी ), दिलीप श्रीवास्तव, रामजी शर्मा, नंदकिशोर त्यागी, शिवांगी राजभर, अनुज कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment