शतरंज में अनन्या, मान्या, विदित, अरिहान का कानपुर टीम में चयन

चारों चयनित खिलाड़ी 18 मई से 20 मई तक वाराणसी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे

कानपुर। डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर एच2 ब्लॉक किदवई नगर में कानपुर चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कानपुर शहर के 43 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 34 बालक व 9 बालिकाएं थीं। ।5 राउंड तक चली इस चयन प्रतियोगिता में अनन्या श्रीवास्तव ने 5 अंकों के साथ पहला स्थान पाया , वहीं बालकों में विदित श्रीवास्तव ने 4.5 जीतकर प्रथम स्थान सुनिश्चित किया। सिद्धार्थ राठौर ने शानदार प्रदर्शन कर ओवरआल चौथे स्थान पर कब्जा जमाया, जबकि 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में उनको पहला स्थान मिला। वहीं बालिका वर्ग में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में अनन्या मिश्रा प्रथम रहीं। इसके उपरांत प्रतियोगिता के आब्जर्वर आलोक गुप्ता व चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रूपा शुक्ला सहायक आर्बिटर ने रिजल्ट प्रस्तुत किया। कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह चारों चयनित खिलाड़ी आगामी 18 मई से 20 मई 2023 तक वाराणसी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चयनित खिलाड़ी

बालिका
1:- अनन्या श्रीवास्तव
2 :-माननीय अग्रवाल

(सुरक्षित खिलाड़ी)
1-अनन्या मिश्रा
2 -अश्वनी उमराव

बालक वर्ग
1:- विदित श्रीवास्तव
2:- अरिहान बरोलिया

(सुरक्षित खिलाड़ी)
1- सिद्धार्थ राठौर
2 -पार्थ बवेजा

Leave a Comment