बास्केटबाल में बीपीएस की टीमों ने बीपीएड पर मारी बाजी, धनंजय-अमित और वंशिका-दिव्यांशी बने मैच विनर

 

 

  • छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय अंतर विभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में चल रही अंतर विभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बीपीएस की बालक और बालिका दोनों टीमों ने बीपीएड की टीमों पर दबदबा कायम किया। बालकों के फाइनल मैच में बीपीएस के छात्रों ने धमाकेदार जीत दर्ज की, जिसमें धनंजय और अमित का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। इसी तरह बालिका वर्ग में बीपीएस की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर बीपीएड को करारी मात दी। वंशिका और दिव्यांशी को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन शारीरिक शिक्षा विभाग के हेड डॉ. श्रवण कुमार तथा एसोसिएट प्रोफेसर निमिषा कुशवाहा एवं सौरभ ने किया।इस अवसर पर डॉ आशीष कटियार एवं डीआर श्रवण कुमार ने कोच शोभित कुमार दीक्षित को बास्केटबॉल के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दीं। निर्णायक मंडल में युवराज शामिल थे। मोहित ,गोविंदा, सर्वेंद्र धर्मेंद्र, अश्विन तथा अन्य कोच उपस्थित रहे।

Leave a Comment