- मिक्सड डबल्स में असम की तृषा के साथ हासिल किया दूसरा स्थान
कानपुर। कानपुर के युवा अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस प्लेयर अभिषेक यादव ने एक बार फिर शहर और प्रदेश का नाम रौशन किया है। अभिषेक ने विजयवाड़ा में खेली जा रही नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मिक्सड डबल्स में असम की तृषा गोगोई के साथ मिलकर सिल्वर मेडल हासिल किया। अभिषेक और तृषा की जोड़ी गोल्ड की दावेदार थी, लेकिन फाइनल में इस जोड़ी को तमिलनाडु की जोड़ी प्रेयष राज और सेलेना सेलवाकुमार ने 11-8, 11-7, 7-11, 11-6 से हरा दिया। इससे पहले अभिषेक और तृषा की जोड़ी ने सेमीफाइनल में आरबीआई की जोड़ी आसिफ हक और निखत बानू को 11-6, 11-8, 11-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
अभिषेक को उसकी इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजीव पाठक बॉबी, सेक्रेटरी संजय टंडन, आशीष कपूर, गीता टंडन, अरुण दुबे, सुनील सिंह, अभिसारिका यादव और ग्रीनपार्क में टेबल टेनिस कोच और अभिषेक के बड़े भाई अविनाश यादव ने बढ़ाई दी और बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।