जिला फुटबॉल लीग के अंतिम लीग मैचों में बीपीएल ने आईआईटी को 1-0 से तो कैंट ने जेके फलकान को 4-0 से रौंदा
कानपुर। जिला फुटबॉल संघ के बैनर तले पालिका स्टेडियम में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में बीपीएल ने आईआईटी को 1-0 से तो कैंट क्लब ने जेके फलकान को 4-0 से शिकस्त दी। हार के बाद जेके फलकान जहां लीग से बाहर हो गई तो वहीं, हार के बावजूद आईआईटी की टीम सुपरलीग में जगह बनाने में कामयाब रही।
पहले मैच में बीपीएल यूनाइटेड को चौथे ही मिनट में झटका लगा, जब बीपीएल के आयुष तिवारी ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद आईआईटी ने काफी प्रयास किया, लेकिन बीपीएल के डिफेंडर्स ने उसके हर प्रयास को विफल कर दिया। कुछ इसी तर्ज पर आईआईटी ने गुरुवार को गोल्डेन को हराया था।
लीग का अंतिम मैच कैंट क्लब और जेके फलकान क्लब के बीच खेला गया। कैंट के सत्तन ने 10वें मिनट में शानदार गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद साबिर ने 13वें मिनट में दूसरा गोल दागा, जबकि 15वें मिनट में सुधाकर यादव ने टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी। पहले हाफ में यही स्कोर कायम रहा, जबकि दूसरे हाफ में सुधाकर ने एक और गोल दागकर कैंट क्लब को 4-0 से आगे कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।
अब शनिवार से लीग में सुपर लीग के मुकाबले होंगे। पूल ए से आईआईटी व बीपीएल, जबकि पूल बी से हर्ष व विजय की टीमें उतरेंगी। वहीं पूल सी से अर्मापुर व कैंट तो पूल डी से मकबूल व सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने क्वालीफाई किया। अब आईआईटी, बीपीएल, कैंट, अर्मापुर के बीच तथा हर्ष, विजय, सीएसजेएमयू व मकबूल के बीच सुपरलीग के मैच खेले जाएंगे।