खेलों में है ज्ञान तो जीत सकते हैं 1 लाख रुपए

 

 

  • 3 सितंबर को होगी ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा
  • 31 अगस्त तक करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • 30 मिनट में 50 प्रश्नों के देने होंगे उत्तर

कानपुर। खेलो में अपना ज्ञान दिखाओ और एक लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार पाओ। देश वासियों में खेल के प्रति जागरुक करने के लिए खासकर बच्चों एवं युवाओं में इसके प्रति रुचि पैदा करने के लिए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्रीड़ा भारती क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन कर रही है। प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच लगभग पांच लाख रुपये वितरित किए जायेंगे।स्कावट भवन में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कानपुर प्रांत के संयोजक अशोक सिंह ने बताया कि तीन सितम्बर को यह प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी। इसमें प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। कानपुर प्रांत की मंत्री नीतू कटियार ने बताया की ऑनलाइन परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले को प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए का दिया जाएगा। वहीं द्वितीय स्थान पर रहने वाले दो लोगों को 50-50 हजार का पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार तृतीय स्थान पर आने वालों को 6 लोगों को 25-25 हजार राशि दी जाएगी। सांत्वना पुरस्कार के रूप में 11 लोगों को 11-11 हजार देकर पुरस्कृत किया जाएगा। कानपुर प्रांत के प्रचार प्रमुख वैभव गौड़ ने बताया की रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त तक करना होगा, जिसका शुल्क 20 रुपए है. 3 सितंबर को वेबसाइट का सर्वर सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक खुला रहेगा। यह परीक्षा 30 मिनट की होगी। लॉगिन करने के बाद 30 मिनट के बाद आप लॉगआउट हो जाएंगे। 30 मिनट में आपको 50 क्वेश्चन हल करने होंगे।

यहां करें संपर्क 
इच्छुक खेल समर्थक 75056 36674 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment