केन्द्रीय विद्यालय नेशनल आर्चरी में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे हिमांशू और मजहर

 

कानपुर। हैदराबाद में 2 नवंबर से 6 नवंबर तक होने वाली केन्द्रीय विद्यालय नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में कानपुर से हिमांशू सिंह अंडर 14 इंडियन वर्ग में और मजहर अहमद ने अंडर 17 कंपाउंड वर्ग में निशाना साधेंगे। यह जानकारी एस ए एफ आर्चरी अकादमी अरमापुर कानपुर के कोच अभिषेक कुमार ने दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनो तीरंदाज प्रतियोगिता में पदक जीतकर शहर और राज्य का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने दोनो तीरंदाजों को अग्रिम बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन के पधाधिकारियो ने भी डॉन खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।

Leave a Comment