हेलिजर वार्डन क्रिकेट T-20 प्रतियोगिता 06 जनवरी से

 

 

  • कानपुर में A डिवीजन की टीमों के बीच जोरदार मुकाबले

Kanpur 27 December: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से संबद्ध भारत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित हेलिजर वार्डन क्रिकेट (T-20) प्रतियोगिता आगामी 06 जनवरी 2025 से प्रारंभ होगी। यह टूर्नामेंट पी०ए०सी०, श्याम नगर, कानपुर के मैदान पर खेला जाएगा।

केवल ‘A’ डिवीजन की टीमों को प्रवेश

प्रतियोगिता में केवल ‘A’ डिवीजन की टीमें हिस्सा ले सकती हैं। इच्छुक टीमों को जल्द ही पंजीकरण कराने के लिए आयोजन समिति से संपर्क करने का आग्रह किया गया है।

संयुक्त सचिव ने दी जानकारी

आयोजन सचिव त्रिभुवन दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि इच्छुक टीमें अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए त्रिभुवन दीक्षित से संपर्क कर सकती हैं।

Leave a Comment