राइफल से की फायरिंग, आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा का भी लिया प्रशिक्षण

 

कानपुर। 6 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 3 यूपी एयर एनसीसी सुभाष रोड लाल बंगला कानपुर द्वारा सीएटीसी 195 कैंप का शुभारंभ किया गया। एकता और अनुशासन के एनसीसी के ध्येय के अनुरूप कैंप में कैडेटों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रोग्राम में प्रतिभाग करेंगे। ड्रिल परेड 22 राइफल की फायरिंग कराई जाएगी एवं एरोमाडलिंग में ऐरोमाडलों को बनाने तथा उनकी सफल उड़ान का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राथमिक चिकित्सा सहायता संबंधित जानकारी कृत्रिम श्वसन कैसे दें एवं प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कार्य योजना के सम्बन्ध में अतिथि वक्ताओं द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। समूह नृत्य, समूह गीत, समूह कविता पाठ और देशभक्ति व्याख्यान भी दिया जाएगा।

इसके अंतर्गत कैडेटों को प्रशिक्षण शिविर में कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर सुशील कुमार यादव द्वारा टेनर जहाज वायरस 80 के संबंध में प्रयोगात्मक और उड़ान से संबंधित जानकारी दी जाएगी जिससे अधिक से अधिक एयर फोर्स में अग्निवीर भर्ती हो सकें। साथ ही सामाजिक जीवन से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी कमान्डिंग आफिसर विंग कमान्डर सुशील कुमार यादव द्वारा दी गई।

Leave a Comment