हर्षित गिरी की हाफसेंचुरी से जीती मैपलवुड, सेमीफाइनल में आनंदेश्वर पॉलीपैक से होगी टक्कर

 

जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग में आईपीएम कैरियर की टीम हुई बाहर

कानपुर। जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित सिग्मा ग्रीपलॉक ट्राफी के लिए खेली जा रही 11वीं JNT अंडर 12 टूर्नामेंट में गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मैच में मैपलवूड की टीम ने 13 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब 3 जून को मैपलवुड टीम का सेमीफाइनल मुकाबला आनंदेश्वर पॉलीपैक के साथ कानपुर साउथ मैदान में होगा।

13 रन से हारी आईपीएम कैरियर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैपलवुड की टीम 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए। इनकी ओर से बल्लेबाज हर्षित गिरी ने 52, नंदनी साहू ने 23, प्रिंस कुमार ने 17 और लक्ष्य गुप्ता ने 15 रनों का योगदान दिया। वहीं, जवाब में उतरी आईपीएम कैरियर की टीम 25 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इनकी ओर से बल्लेबाज कार्तिकेय कुमार ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली, सूर्यांश ने 13 रन बनाए। वहीं, मैपलवुड के विराज ने चार विकेट लिए। विराज को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।

इनके बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला
पहला सेमीफाइनल मुकाबला 2 जून को सिग्मा ग्रीपलॉक और डीकेजी मोबाइल के मध्य कानपुर साउथ मैदान में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 3 जून को मैपलवुड और आनंदेश्वर पॉली पैक के बीच कानपुर साउथ मैदान में होगा। फाइनल मुकाबला 4 जून को ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Comment