हर्ष स्पोर्टिंग ने आसान तो कैंटोनमेंट क्लब ने लड़कर जीता मैच

 

  • शहीद कैप्टन आयुष यादव डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग

कानपुर, 26 अप्रैल। शहीद कैप्टन आयुष यादव डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग में शुक्रवार को हर्ष स्पोर्टिंग और यूनिवर्सिटी क्लब के मध्य मैच खेला गया, जिसमें हर्ष ने एकतरफा मुकाबले में यूनिवर्सिटी क्लब को 2-0 से हरा दिया। प्रथम और आदर्श यादव ने हर्ष के लिए गोल किए। वहीं दूसरा मुकाबला कैंटोनमेंट क्लब और बीपीएल यूनाइटेड क्लब के मध्य खेला गया जिसमें कैंटोनमेंट क्लब 2–1 से विजयी रहा। इस मुकाबले पहले हाफ की शुरुआत में कैंटोनमेंट के अब्दुल्लाह ने शानदार गोल करके अपनी टीम को 1 गोल की बढ़त दिला दी। पहले हाफ खत्म होने तक कैंटोनमेंट क्लब 1–0 से अरमापुर क्लब से आगे रहा। मैच का दूसरा हाफ बहुत ज्यादा रोमांच से भरा रहा जहां दोनो टीमों ने एक–दूसरे के ऊपर कई हमले किए लेकिन सफलता नहीं मिली। मैच के अंतिम मिनट में अब्दुल्लाह ने एक और गोल अपनी टीम कैंटोनमेंट की बढ़त को 2 गोल कर दिया मगर मैच आखिरी में बीपीएल के ऋषभ ने गोल कर दिया और यही स्कोर मैच के अंत तक बना रहा और कैंटोनमेंट क्लब ने बीपीएल यूनाइटेड क्लब को 2–1 से हरा दिया।

इस मौके पर सचिव अजीत सिंह, राशिद अहमद, नेशनल रेफरी देबूजीत सिंह यादव, अमित नारंग, प्रदीप मिश्रा, अमित कुमार, आनंद शर्मा, आसिफ इकबाल और रवि कुमार मौजूद रहे।

फुटबॉल खिलाड़ियों के क्लब ट्रांसफर 29 और 30 अप्रैल को 

नए सत्र 2024 –25 के लिए फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा क्लब स्थानांतरण 29 व 30 अप्रैल तक फुटबॉल संघ कार्यालय में 3 बजे से 7 बजे तक जमा किए जायेंगे तथा वापसी 2 मई तक की जाएगी। ये जानकारी फुटबॉल सचिव अजीत सिंह ने दी।

 

Leave a Comment