हर्ष स्पोर्टिंग और कैंटोनमेंट फुटबॉल क्लब शहीद कैप्टन आयुष यादव मेमोरियल लीग के फाइनल में

 

  • हर्ष स्पोर्टिंग ने बीपीएल यूनाइटेड को 2-0 से और कैंटोनमेंट क्लब ने विजय स्पोर्टिंग को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया

कानपुर, 27 अप्रैल। कानपुर जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित शहीद कैप्टन आयुष यादव फुटबॉल लीग में शनिवार को हर्ष स्पोर्टिंग और कैंटोनमेंट फुटबॉल क्लब ने अपने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल मुकाबला कैंटोनमेंट और हर्ष के मध्य रविवार 4 बजे से खेला जाएगा और थर्ड प्लेस का मुकाबला विजय और बीपीएल के मध्य 3 बजे से खेला जाएगा।

पहला सेमीफाइनल मैच हर्ष स्पोर्टिंग और बीपीएल यूनाइटेड क्लब के मध्य खेला गया। मैच के प्रथम हाफ में बहुत संघर्षपूर्ण मुकाबला रहा। दोनो टीमों ने एक दूसरे के ऊपर कई प्रयास किए मगर विफल रहे। मैच के दूसरे हाफ में अभिषेक थापा ने शुरू में एक के बाद एक गोल करके अपनी टीम को 2 गोल की बढ़त दिला दी। उसके बाद बीपीएल क्लब ने कई प्रयास किए मगर हर्ष की रक्षापंक्ति ने उन्हें विफल कर दिया और गोल नहीं होने दिया। मैच खत्म होने तक हर्ष ने स्कोर बरकरार रखा और बीपीएल को 2–0 से हरा दिया।

दूसरा सेमीफाइनल मैच कैंटोनमेंट फुटबॉल क्लब और विजय स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में रोमांचकारी मुकाबला रहा। दोनो टीमों ने कई प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो सके। मैच के दूसरे हाफ में शुरुआत में कैंटोनमेंट को एक पेनल्टी मिल गई जिसे राकेश वर्मा ने गोल में तब्दील कर दिया। उसके बाद विजय स्पोर्टिंग ने कई प्रयास किए, आखिरकार उन्हें आखरी में सफलता मिली। विमान्यु ने शानदार गोल करके मैच को 1–1 की बराबरी में ला दिया। मैच का नतीजा निकलने के लिए पेनल्टी शूट आउट का सहारा लेना पड़ा, जिसमे कैंटोनमेंट की टीम ने विजय स्पोर्टिंग को 3–1 से हरा दिया।

इस मौके पर फुटबॉल सचिव अजीत सिंह के साथ रमा शंकर, रणवीर मालिक, देबूजीत सिंह यादव, अमित नारंग, राशिद अहमद, प्रदीप मिश्र, आसिफ इकबाल, अमित कुमार मौजूद रहे।

Leave a Comment