‘प्रथम’ के गोल से 4-1 की विजय दर्ज कर सका हर्ष

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • जिला फुटबॉल लीग में हर्ष स्पोर्टिंग ने सुपर लीग मुकाबले के तहत मकबूल एफसी को रौंदा

कानपुर। जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में पालिका स्टेडियम में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में सोमवार को खेले गए सुपरलीग मुकाबले में हर्ष स्पोर्टिंग ने मकबूल एफसी को 4-1 से हरा दिया। हर्ष स्पोर्टिंग के प्रथम सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

दोनों टीमों के मध्य पहले हाफ में काफी संघर्ष देखने को मिला। खेल के 16वें मिनट में हर्ष स्पोर्टिंग के आदर्श यादव ने राइट आउट खिलाड़ी प्रथम सिंह को बाल पास की, जिन्होंने तेज शॉट मारकर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया और टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रह सकी। 33वें मिनट में मकबूल एफसी को हर्ष स्पोर्टिंग के पेनाल्टी एरिया के बाहर फ्री किक मिली, जिसे 17 नंबर के खिलाड़ी यश कुमार ने गोल में तब्दील करके स्कोर को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

दूसरे हाफ में मकबूल के खिलाड़ियों ने बराबर संघर्ष किया तथा डबल येलो कार्ड होने के कारण अनस को बाहर भी होना पड़ा, जिसके चलते टीम 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर खेलती नजर आई। इसका फायदा हर्ष क्लब ने बखूबी उठाया। हर्ष के अभिषेक थापा ने 60वें और आकाश वर्मा ने 75वें मिनट में गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया। अंतिम क्षण में हर्ष को पेनाल्टी मिली, जिसके अमन गौढ़ ने गोल दागकर टीम को 4-1 से महत्वपूर्ण जीत दिला दी।

इससे पहले नेशनल खिलाड़ी रज्जन लाल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर फुटबॉल संघ के सचिव अजीत के अतिरिक्त कमलेश मिश्रा, अरुणकांत यादव, प्रवीण यादव, अनिल शर्मा, प्रशांत सिंह, जावेद शेख प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment