हरि शुक्ला ने तृतीय पीएसपीबी प्राइज मनी सब-जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड पर साधा निशाना

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • शानदार प्रदर्शन कर जीता गोल्ड मेडल और ₹15,000 की प्राइज मनी

Kanpur 24 March: जिला तीरंदाजी संघ, कानपुर नगर के प्रतिभाशाली तीरंदाज हरि शुक्ला ने तृतीय पीएसपीबी प्राइज मनी सब-जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर कानपुर का मान बढ़ाया।

रॉबर्ट्सगंज में हुआ भव्य आयोजन

22 से 24 मार्च 2025 तक रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र के तियरा स्थित विशिष्ट स्टेडियम में तृतीय पीएसपीबी सीनियर व सब-जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर के कई होनहार तीरंदाजों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

हरि शुक्ला का स्वर्णिम सफर

हरि शुक्ला ने सब-जूनियर रिकर्व वर्ग में दमदार प्रदर्शन किया –

पहले दिन इंडिविजुअल स्कोरिंग में प्रथम स्थान हासिल किया।
दूसरे दिन एलिमिनेशन राउंड में बेहतरीन खेल दिखाते हुए –
बाराबंकी के पियूष को (6-0) से हराया।
सोनभद्र के सनोज यादव को (7-3) से मात दी।
मथुरा के ओम तिवारी को (6-0) से हराया।
गाजीपुर के अरुण पाल को (7-3) से हराकर गोल्ड मेडल जीता और ₹15,000 की प्राइज मनी अपने नाम की।

कोच संदीप कुमार पासवान ने दी जानकारी

हरि शुक्ला की इस शानदार उपलब्धि की जानकारी जिला तीरंदाजी संघ, कानपुर नगर के सह-सचिव एवं कोच संदीप कुमार पासवान ने दी। उन्होंने बताया कि हरि का यह प्रदर्शन उसकी मेहनत और लगन का परिणाम है। हरि शुक्ला की इस उपलब्धि पर जिला तीरंदाजी संघ, कानपुर नगर के पदाधिकारियों और प्रशिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इनमें अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव: राजा भरत अवस्थी, सह-सचिव एवं कोच: संदीप कुमार, शैलेश कुमार, शिवम कुमार, यूथ आर्चरी अकादमी के कोच: फागु महातों शामिल रहे।

कानपुर का नाम किया रोशन

हरि शुक्ला की इस सफलता से कानपुर नगर के खेल जगत में उत्साह है। उनकी इस उपलब्धि से युवा तीरंदाजों को नई प्रेरणा मिलेगी और आने वाले समय में और भी खिलाड़ी इस खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आगे आएंगे।

Leave a Comment