गुरु गोविंद सिंह, कपिल क्रिकेट व ब्लू स्टार अकादमी विजयी

 

 

 

 

कानपुर, 15 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग के अंतर्गत आज कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए तीन मुकाबलों में गुरु गोविंद सिंह एकेडमी, कपिल क्रिकेट एकेडमी एवं ब्लू स्टार क्रिकेट एकेडमी ने शानदार जीत दर्ज की।

अंडर-13 इंटर एकेडमी लीग में तीन रोमांचक मुकाबले

पहले मुकाबले में गुरु गोविंद सिंह एकेडमी ने जीडीएस एकेडमी को 7 विकेट से पराजित किया। जीडीएस एकेडमी की टीम 20.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। रुद्र सिंह ने 16 व विराट चौहान ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी में रोजरा ने 31 रन पर 5 विकेट तथा सूर्यांश ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में गुरु गोविंद सिंह एकेडमी ने 20.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 101 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। मोहित यादव ने नाबाद 29 व आरव सिंह ने नाबाद 26 रन बनाए।

दूसरे मुकाबले में कपिल क्रिकेट एकेडमी ने आरपीसीए को 125 रनों से पराजित किया। कपिल एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाए। प्रिंस ने 61, उन्मुक्त सिंह राठौर ने नाबाद 52, आरव यादव ने 28 तथा कबीर यादव ने नाबाद 27 रन बनाए। आरपीसीए की टीम 30.1 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में मोहम्मद हंजाला और कबीर यादव ने 3-3 विकेट लिए।

तीसरे मुकाबले में ब्लू स्टार क्रिकेट एकेडमी ने कमर्शियल क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हराया। कमर्शियल एकेडमी की टीम 35 ओवर में 162 रन ही बना सकी। अनंत कुमार मिश्र ने 50 व कार्तिकेय यादव ने 38 रन बनाए। जवाब में ब्लू स्टार एकेडमी ने 25.4 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। रुद्र रावत ने नाबाद 84 रन की शानदार पारी खेली।

Leave a Comment