गुजरात जायंट्स ने अर्चना को चुना नेट गेंदबाज

 

  • आगामी डब्ल्यूपीएल के लिए मिला अवसर

कानपुर 11 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की दाहिने हाथ की आफ ब्रेक गेंदबाज एवं उत्तर प्रदेश टीम की अन्डर-23 तथा सीनियर टीम की प्रमुख खिलाड़ी अर्चना देवी का 23 फरवरी से होने वाले डब्ल्यूपीएल (वूमेन प्रीमियर लीग) में गुजरात जायंट्स के टीम प्रबन्धन ने अपनी टीम में नेट गेंदबाज के रूप में चयनित कर अपनी टीम के साथ जुड़ने का अवसर दिया है। अर्चना वर्तमान में चेन्नई में उत्तर प्रदेश टीम (अन्डर-23) की ओर से एकदिवसीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में खेलने गई हुई हैं। इस चैम्पियनशिप में खेले गए 6 मैचों में अर्चना ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 19 विकेट हासिल किए हैं। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए गुजरात की महिला टीम ने उन्हें टीम के साथ जुड़‌ने का मौका दिया है। अर्चना के चयनित होने पर डा. सुजय कपूर (चैयरमैन केसीए), एस.एन. सिंह (अध्यक्ष), सचिव कौशल कुमार एवं कोच कपिल पांडे समेत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Leave a Comment