कानपुर ब्लू को हराकर जीटीबी वॉरियर्स पहुंचा सेमीफाइनल में

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • कानपुर ब्लू को 6 विकेट से दी शिकस्त, सत्येंद्र ने झटके 4 विकेट

कानपुर, 31 मई। जीटीबी वॉरियर्स ने कानपुर ब्लू को 6 विकेट से हराकर वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा नागेंद्र स्वरूप की स्मृति में आयोजित गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। डीएवी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में कानपुर ब्लू की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 101 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए आलोक यादव ने 18, विशाल उमराव ने 16 रन बनाए। सत्येंद्र ने 4 और मृत्युंजय सिंह ने 3 विकेट झटके। जवाब में जीटीबी वॉरियर्स ने 11.4 ओवर में 4 विकेट पर 102 रन बनाकर जीत हासिल की। उसके लिए चेतन ने 46 और बॉबी ने 19 रन का योगदान दिया। साहिल पांडे ने 2 और मनुज ने एक विकेट चटकाया। सत्येंद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार को
गोल्ड कप कैशमनी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को वालिया हेल्थकेयर व जीटीबी वॉरियर्स के बीच डीएवी ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच दोपहर में चंद्रा क्रिकेट एकेडमी व कानपुर ट्राइडेंट के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी टूर्नामेंट के आयोजन सचिव व कोच एहसान इमरान ने दी।

Leave a Comment