ईशा के खेल से जीटीबी पिंक वारियर्स विजयी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • ओशो-एकादश को 8 विकेट से पराजित कर पूर्ण अंक प्राप्त किये

कानपुर, 02 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित चतुर्थ राज रतन महिला लीग के अर्न्तगत मंगलवार को कमला क्लब मैदान में खेले गये मैच में जीटीबी पिंक वारियर्स ने ओशो एकादश को 8 विकेट से पराजित कर पूर्ण अंक प्राप्त किये।

ओशो एकादश की टीम 29.3 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। बबीता यादव ने 37 एवं आयुषी सिंह ने 30 रन बनाए। क्षमा सिंह ने 22 पर 3, सिद्धी प्रसाद ने 18 पर 2 एवं दीक्षा कुशवाहा ने 22 रन पर 2 विकेट झटके। जीटीबी पिंक वारियर्स ने 22.2 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। टीनिशा वर्मा ने 29 एवं ईशा मावी ने नाबाद 63 रन बनाए। बबीता यादव ने 15 पर 1 एवं अनुपम ने 31 रन पर 1 विकेट लिया। वूमैन ऑफ दी मैच क्षमा सिंह को चुना गया। 

Leave a Comment