जीटीबी एवं क्रेजी रेंजर्स सेमीफाइनल में

 

  • दीबा नसीम खान स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में जीटीबी वारियर्स ने आनन्देश्वर पॉलीपैक को 9 विकेट से तो वहीं क्रेजी रेंजर्स ने कानपुर वारियर्स को 16 रन से हराया

कानपुर, 13 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं नेशनल यूथ क्लब द्वारा आयोजित दीबा नसीम खान स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को जीटीबी एवं क्रेजी रेंजर्स ने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जीटीबी वारियर्स ने जहां आनन्देश्वर पॉलीपैक को 9 विकेट से हराया तो वहीं क्रेजी रेंजर्स ने कानपुर वारियर्स पर 16 रनों से विजय दर्ज की।

कानपुर साउथ ए मैदान पर आनन्देश्वर पॉलीपैक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए। प्रिन्स ने 62 एवं अक्षत अवस्थी ने नाबाद 64 रन बनाए। विकास पाठक ने 34 पर 3 एवं रेयांश अग्रवाल ने 30 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में जीटीबी वारियर्स ने 28.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 204 रन बनाकर जीत हासिल की। युवराज ने नाबाद 103 एवं विशेष अग्निहोत्री ने नाबाद 72 रन बनाए। वहीं देवांश ने 36 पर 1 विकेट चटकाया। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार युवराज को दिया गया। 

कानपुर साउथ बी मैदान पर दूसरे मुकाबले में क्रेजी रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए। रिषभ गुप्ता ने 48, शौर्य सिंह-37, अर्पित राय-27 एवं अनहद सिंह ने नाबाद 22 रन बनाए। स्पर्श वर्मा ने 24 पर 5 एवं हंजला ने 26 रन पर 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में कानपुर वारियर्स की टीम 35 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। तनुष अवस्थी ने 42, अमृत सचान ने 40 एवं कार्तिक अवस्थी ने नाबाद 16 रन बनाए। शुभम राजपूत ने 27 पर 3 एवं दक्षराज प्रजापति ने 17 रन पर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार शुभम राजपूत को प्रदान किया गया। 

Leave a Comment