- डॉक्टर वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में येलो हाउस को चार विकेट से हराया
कानपुर। डॉक्टर वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस के द्वारा डी ए वी क्रिकेट ग्राउंड में आज इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रीनहाउस ने येलो हाउस को चार विकेट से हराकर इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता में विनर होने का गौरव प्राप्त किया। येलो हाउस पहले खेलते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए। जिसमें रत्न शिखर ने 43 रन बनाए। तथा अनस ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन हाउस ने 4 विकेट के गवा कर 9.3 ओवर्स में जीत हासिल कर ली। ग्रीन हाउस की ओर से अब्दुल समद ने 38 तथा समर्थ नंदा ने 14रन बनये। तन्मय यादव ने 2 विकेट लिए। प्रतियोगिता के दौरान सौरभ श्रीवास्तव, अमित राजपूत, मुकुल मिश्रा, जीशान अहमद, विविध त्रिपाठी, गौरव शुक्ला, अपूर्व दीक्षित, प्रीति दीक्षित, अनुष्का बाजपेई आदि मौजूद रहे।