ग्रीन पार्क हॉस्टल और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत

 

 

  • के.डी.एम.ए. क्रिकेट लीग में गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में दिखाया दम

 

कानपुर, 24 मई

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित के.डी.एम.ए. क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज खेले गए दो मुकाबलों में ग्रीन पार्क हॉस्टल और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए।

ग्रीनपार्क हॉस्टल ने तिलक सोसायटी को हराया

ग्रीनपार्क मैदान पर खेले गए मैच में तिलक सोसायटी की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 37 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से आकाश जैन ने 55 रन और शुभम यादव ने 29 रन बनाए। मयंक पाल ने 4 विकेट और यथार्थ ने 3 विकेट लेकर तिलक की पारी को रोक दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीनपार्क हॉस्टल ने 23 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। तनिष राठौर ने 64 रन, हर्षवर्धन ने 33 रन और अर्जुन ने नाबाद 38 रन बनाए।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्रिन्स क्लब को दी मात

जेम्स मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में प्रिन्स क्लब की टीम 28.2 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। करन पाल (36) और आशुतोष बाजपेयी (33) ही कुछ योगदान दे सके।निखिल विश्वकर्मा ने 3 विकेट, जबकि कोमल सिंह और शशांक शेखर ने 2-2 विकेट लिए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 126 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की।अमित मिश्रा ने 48 रन, रजनीश कुमार 25 रन और सतीश जायसवाल 21 रन की उपयोगी पारियां खेलीं।

Leave a Comment