Kanpur 26 December: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए तीन मैचों के परिणाम घोषित हुए। भारत क्लब, रोलैण्ड क्लब और यूनिक क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
भारत क्लब ने राइडर्स क्लब को हराया
मैदान: एचएएल
भारत क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 137 रन बनाए। रोहित वर्मा (नाबाद 45), देवेन्द्र सिंह (39) और सागर सिंह (30) ने शानदार पारियां खेलीं। राइडर्स क्लब की टीम केवल 57 रनों पर सिमट गई। सौरभ जायसवाल ने 21 रन बनाए, जबकि भारत क्लब के गेंदबाज अखिलेश सिंह (2/9), देवेन्द्र सिंह (2/18) और अनस खान (2/19) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
परिणाम: भारत क्लब 80 रनों से विजयी।
रोलैण्ड क्लब ने गीतांजली क्लब को दी मात
मैदान: राहुल सप्रू
रोलैण्ड क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.3 ओवरों में 223 रन बनाए। मनीष वर्मा (79) और यश पाल (78) ने बड़ी पारियां खेलीं। गीतांजली क्लब की टीम 24.1 ओवरों में 140 रन बनाकर आउट हो गई। शिवम पटेल और शिवा सिंह ने 3-3 विकेट झटके।
परिणाम: रोलैण्ड क्लब 83 रनों से विजयी।
यूनिक क्लब ने बीवीएस क्लब को हराया
मैदान: राम लखन मटूट
यूनिक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवरों में 175 रन बनाए। अक्षय शुक्ला (54), यश सेठ (51) और आयुष निगम (नाबाद 34) ने शानदार प्रदर्शन किया। बीवीएस क्लब की टीम 21.3 ओवरों में सिर्फ 99 रन पर सिमट गई। यूनिक क्लब के गेंदबाज तरुणदीप सिंह, मंदीप सिंह, सौरभ, मोहम्मद अदनान और आयुष निगम ने 2-2 विकेट लिए।
परिणाम: यूनिक क्लब 76 रनों से विजयी।
खिलाड़ियों को शुभकामनाएं
तीनों विजयी टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, और उनके खेल की सराहना की गई। केडीएमए लीग के आगामी मुकाबलों में रोमांच और बढ़ने की उम्मीद है।