- बैंकिंग लीजेंड्स, कानपुर चार्जर्स और यूबीआई हीरोज़ ने जीते अपने-अपने मैच
Kanpur, 09 November: शनिवार को ऑल बैंकर क्रिकेट लीग के तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बैंकिंग लीजेंड्स ने ए टीम को हराकर बड़ी जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मुकाबले में कानपुर चार्जर्स ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। दिन के तीसरे मैच में यूबीआई हीरोज़ ने कानपुर किंग्स को 15 रनों से मात दी।
पहला मैच: बैंकिंग लीजेंड्स की आसान जीत
पीएसी मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में बैंकिंग लीजेंड्स ने ए टीम को 157 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में ए टीम केवल 101 रनों पर ढेर हो गई। लीजेंड्स की ओर से कोमल ने 31 रन बनाए और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। निखिल ने 30 रन बनाए और बेस्ट बैट्समेन चुने गए। ए टीम के अमित एनजे ने 17 रन देकर 5 विकेट लेकर एमवीपी का खिताब जीता।
दूसरा मैच: कानपुर चार्जर्स की रोमांचक जीत
किदवई नगर के कानपुर साउथ ग्राउंड में हुए दूसरे मैच में कानपुर चार्जर्स ने शुभम अवस्थी की नाबाद 26 रनों की पारी की बदौलत एक विकेट से जीत दर्ज की। कानपुर वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए। चार्जर्स के अभिषेक पांडे ने 15 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। रजत गुप्ता 32 रनों के साथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और हेमंत एमवीपी बने।
तीसरा मैच: यूबीआई हीरोज़ ने कानपुर किंग्स को हराया
एवरेस्ट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे मुकाबले में यूबीआई हीरोज़ ने सुजीत के 34, जतिन के 26 और ऋषि के तेज़ 31 रनों की बदौलत 185 रन बनाए। जवाब में कानपुर किंग्स की टीम 170 रन बनाकर 15 रनों से पीछे रह गई। जतिन ने 26 रनों के साथ दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।