कानपुर सुपर प्रीमियर लीग में शानदार मुकाबले, रोमांच से भरे दिन का समापन

 

  • रामलखन भट्ट मैदान पर एचसी क्लब और ऑरेंज आर्मी का मैच ड्रा

Kanpur 10 November: रविवार को कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) में 9 मुकाबले खेले गए, जिनमें एचसी क्लब और ऑरेंज आर्मी के बीच ड्रॉ मैच ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।

पहले मैच में एचसी क्लब ने 28.1 ओवर में 156 रन बनाए। जवाब में ऑरेंज आर्मी की टीम भी 29.1 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई, और मैच ड्रा रहा।

माइटी मेवरिक्स ने डीआरजी वीलोज को हराया, सौरभ सिंह बने मैन ऑफ द मैच

एचएएल मैदान पर दूसरे मुकाबले में डीआरजी वीलोज ने 30 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाए। माइटी मेवरिक्स ने 26.1 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। सौरभ सिंह को उनकी 77 रनों की पारी और एक विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

क्राइस्ट चर्च मैदान पर अपोलो और प्रतिद्वंदी का मुकाबला भी ड्रा

तीसरे मैच में अपोलो क्रिकेट क्लब ने 29.3 ओवर में 186 रन बनाए। जवाब में प्रतिद्वंदी टीम ने 28.5 ओवर में 186 रन बनाए, जिससे यह मैच भी बराबरी पर समाप्त हुआ।

थ्रीएस स्टार ने कानपुर स्ट्राइकर्स को 39 रनों से दी मात

नारायणा मैदान पर खेले गए चौथे मैच में थ्रीएस स्टार ने 30 ओवर में चार विकेट पर 287 रन बनाए। कानपुर स्ट्राइकर्स 30 ओवर में आठ विकेट पर 248 रन ही बना सके, और थ्रीएस स्टार ने 39 रन से जीत हासिल की। मनीष अग्निहोत्री को उनकी 79 रनों की पारी और दो विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ब्लू वॉरियर्स ने कैरेबियन ब्लूस को 55 रन से हराया

चंद्रा क्रिकेट एकेडमी मैदान पर पांचवें मुकाबले में ब्लू वॉरियर्स इलेवन ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बनाए। कैरेबियन ब्लूस की टीम 27.5 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे ब्लू वॉरियर्स ने 55 रन से मैच जीत लिया। चंद्रा को 63 रन और तीन विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इंडिया मोटर्स ने ग्लेमार्गन को 3 विकेट से हराया

अपोलो मैदान पर ग्लेमार्गन ने 21 ओवर में 79 रन बनाए। जवाब में इंडिया मोटर्स ने 18.4 ओवर में सात विकेट पर 80 रन बनाकर तीन विकेट से जीत दर्ज की। जितेंद्र दीक्षित को पांच विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जीटीबी वॉरियर्स ने शम्शी रॉयल इलेवन को 52 रन से हराया

मनीष मल्होत्रा मैदान पर खेले गए सातवें मैच में जीटीबी वॉरियर्स ने 30 ओवर में छह विकेट पर 231 रन बनाए। शम्शी रॉयल इलेवन की टीम 30 ओवर में सात विकेट पर 179 रन ही बना सकी, जिससे जीटीबी वॉरियर्स ने 52 रन से मैच जीता। कुनाल गौतम को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स ने सक्सेस क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया

एसजे क्रिकेट मैदान पर सक्सेस क्रिकेट क्लब ने 24.4 ओवर में 172 रन बनाए। जवाब में रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स ने 24.3 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की। पुस्कर को उनकी 50 रनों की पारी और पांच विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जेम्स इलेवन ने कानपुर विकिंग्स को 26 रनों से हराया

जेम्स क्रिकेट मैदान पर नौवें और अंतिम मैच में जेम्स इलेवन ने 30 ओवर में छह विकेट पर 225 रन बनाए। कानपुर विकिंग्स की टीम 30 ओवर में सात विकेट पर 199 रन ही बना सकी, और जेम्स इलेवन ने 26 रन से जीत दर्ज की। अर्पित कुशवाहा को 107 रन और दो विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

Leave a Comment