- बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर बटोरी सराहना, गोल्ड मेडल विजेता को मिलेगा नकद पुरस्कार
- साईं धाम पार्क में ताइक्वांडो की चमक बिखरी
Kanpur 27 April: कानपुर ताइक्वांडो वेल्फेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को किदवई नगर स्थित साईं धाम पार्क में भव्य ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी अद्भुत क्षमताओं और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथियों ने बच्चों का बढ़ाया हौसला
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे. बी. मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र सिंह और पार्क के सीनियर संरक्षक डी. के. बाजपेयी उपस्थित रहे। धर्मेंद्र सिंह ने गरीब बच्चों के समर्थन की प्रेरणा दी और घोषणा की कि जो बच्चा नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल लाएगा उसे 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
लायन एकेडमी के बच्चों ने किया शानदार डेमोंस्ट्रेशन
कार्यक्रम में लायन एकेडमी के बच्चों ने ताइक्वांडो की विभिन्न तकनीकों का प्रभावशाली डेमोंस्ट्रेशन दिया। बच्चों की ऊर्जा, जोश और आत्मविश्वास ने सबका दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रेसिडेंट नीरज सिंह, सेक्रेटरी मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, वाइस प्रेसिडेंट गोपीनाथ साहू, शैलेंद्र खरे, तथा सदस्य राखी, चंद्रमोहन, दिव्या, कुलदीप, विकास, अमित, कीर्ति और मानसी शुक्ला सहित सभी प्रशिक्षकों और सहयोगियों का अहम योगदान रहा। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।