- द चिन्टल्स स्कूल में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
KANPUR, 1 October: द चिन्टल्स स्कूल कल्याणपुर में आयोजित स्टैग ग्लोबल कानपुर जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन मंगलवार को संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी, जिसे कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन (केटीटीए) और द चिन्टल्स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ यूपीटीटीए अध्यक्ष संजीव पाठक और द चिन्टल्स स्कूल के चेयरपर्सन अनुराग विज, डायरेक्टर काविशा खुराना विज ने किया।
द चिन्टल्स स्कूल के नए वातानुकूलित मल्टीपरपज हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इनमें केटीटीए के सेक्रेटरी संजय टंडन, जॉइंट सेक्रेटरी सुनील सिंह, आशुतोष सत्यम झा, अविनाश यादव, शुभम सिंह, अनिल वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। उद्घाटन समारोह में संजीव पाठक के जन्मदिवस का भी जश्न मनाया गया, जिसमें बच्चों ने केक काटकर उनका सम्मान किया।
मैचों की रोमांचक शुरुआत
पहले दिन अंडर-9 से लेकर अंडर-15 बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले शुरू हुए। अंडर-9 बालक वर्ग में शौर्य वीर (द चिन्टल्स स्कूल) ने उज्जवल ठाकुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं आद्वय मिश्रा (सिंघानिया स्कूल) ने जसवीर सिंह को हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की। अंडर-9 बालिका वर्ग में उत्प्रेक्षा दुबे ने हितांशी पोपतानी को हराकर फाइनल में जगह बनाई और नाविका को 11-9, 11-4, 11-9 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता।
आगे के मुकाबले
बुधवार सुबह 9 बजे से शेष मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल और पुरस्कार वितरण समारोह 3 अक्टूबर को आयोजित होगा।