किदवई नगर विधानसभा में सांसद–विधायक खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • युवाओं में खेल भावना को बढ़ाने की पहल

 

कानपुर नगर, 6 नवम्बर

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आज विधानसभा किदवई नगर से सांसद–विधायक खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन माननीय सांसद रमेश अवस्थी तथा किदवई नगर के विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता जिला प्रशासन एवं युवा कल्याण विभाग, कानपुर नगर द्वारा आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता स्थलों पर जोश और उत्साह

प्रतियोगिताएँ 6 नवम्बर से 8 नवम्बर 2025 तक डॉक्टर चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, के.के. गर्ल्स डिग्री कॉलेज, शिवाजी इंटर कॉलेज, रतनलाल स्टेडियम में आयोजित की जा रही हैं।
इनमें केवल पूर्व पंजीकृत खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे।

विजेताओं को किया गया सम्मानित

उद्घाटन दिवस पर आयोजित दौड़ और रस्साकशी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सांसद और विधायक द्वारा मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि “युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।”
विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि “यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा।”

भारी जनसमूह की उपस्थिति

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में प्रकाश पाल, शिवराम सिंह, अनिल दिक्षित, संजीव पाठक, अवधेश त्रिपाठी, रघुनंदन भदौरिया सहित सैकड़ों पदाधिकारी शामिल हुए। इसके साथ ही माध्यमिक, बेसिक शिक्षा, युवा कल्याण व खेल विभाग के व्यायाम प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।

1500 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़ाया आयोजन का उत्साह

लगभग 1000 स्कूली बच्चों और 500 खिलाड़ियों की मौजूदगी से आयोजन स्थल पर उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा। प्रतियोगिता का संचालन युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन कानपुर नगर द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

Leave a Comment