- नोएडा में हुई उत्तर प्रदेश रीजन आईसीएसई फुटबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता बनी टीम, ट्रॉफी के साथ हुआ सम्मान
- अंडर-14 टीम ने आगरा, गाज़ियाबाद और लखनऊ को हराकर फाइनल तक बनाई जगह
- प्रयागराज से फाइनल मुकाबला खेलकर बनी उपविजेता
कानपुर, 31 जुलाई।
डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट में अंडर-14 फुटबॉल टीम के सम्मान में एक विशेष स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. सुषमा मंडल ने विद्यालय की गौरवशाली टीम को समस्त छात्रों के समक्ष ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
यह टीम हाल ही में नोएडा में 27 से 29 जुलाई तक आयोजित हुई अंतर-आईसीएसई स्कूल उत्तर प्रदेश रीजन फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बनी थी। प्रतियोगिता के दौरान टीम ने आगरा, गाजियाबाद और लखनऊ जैसी मजबूत टीमों को हराकर फाइनल में प्रयागराज से खेलने का अवसर प्राप्त किया।
डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ. अलक्षेन्द्र स्वरूप ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संदेश में छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की।
इस आयोजन में खेल विभाग के कोच नीरज गुप्ता, सुबोध शुक्ल, करिश्मा अग्रवाल, विमल शर्मा, राजकिशोर और लक्ष्मी जैसे प्रमुख शिक्षकगण उपस्थित रहे और टीम के प्रदर्शन को लेकर उत्साह व्यक्त किया।
विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि को प्रेरणास्पद बताते हुए अन्य छात्रों से भी खेलों में रुचि लेने और टीम भावना से आगे बढ़ने का आह्वान किया।