- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
कानपुर, 9 नवम्बर।
सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज, विष्णुपुरी, कानपुर में दो दिवसीय कानपुर मंडलीय बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट (सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर – महिला एवं पुरुष) चैंपियनशिप का रविवार को सफल समापन हुआ।

दूसरे दिन रही जोरदार प्रतिस्पर्धा
प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग की 105 किलो से +120 किलो भार वर्ग की बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट स्पर्धाएं और महिला वर्ग की सभी भार वर्ग की डेडलिफ्ट प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। खिलाड़ियों ने अद्भुत शक्ति, संतुलन और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।

भव्य उद्घाटन समारोह
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुभाष खेड़िया, श्री रजत आदित्य दीक्षित (सचिव, कानपुर ओलंपिक संघ), श्री अनिल दीक्षित (जिला अध्यक्ष, कानपुर नगर) तथा श्री राहुल शुक्ला (सचिव, उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री राजेश दीक्षित, श्री नीरज कुमार, डॉ. चंपा रमानी, सत्तिकेय अवस्थी, सुधांशु आर्या, राहुल तिवारी, हिमांशु निगम, तपस्या गौतम सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

पुरुष वर्ग के विजेता खिलाड़ी
बेंच प्रेस (पुरुष 105 किलो से +120 किलो भार वर्ग):
आदित्य सिंह, आशीष कुमार, अभिमन्यु सिंह, कुश चतुर्वेदी, मिथिलेश कुमार वर्मा, मयंक गुप्ता, श्रेयांश सिंह, उत्कर्ष गुप्ता एवं चेतव्य राज सिंह।
डेडलिफ्ट (पुरुष वर्ग):
अंश गुप्ता, आर्यन कटियार, अंकित कुमार, उज्जवल साहू, अभिषेक पाल, हर्ष दोहरे, आदित्य सिंह, दानिश खान, अनुराग सविता, सुमित सैनी, अभिनव यादव, दिव्य कटियार, साहब चौहान, अनुराग वर्मा, सूर्यांश सिंह पटेल, अभय श्रीवास्तव आदि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
महिला वर्ग की ताकत ने किया सबको प्रभावित
डेडलिफ्ट (महिला वर्ग):
प्रियंका राजपूत, आस्था वर्मा, पूनम सिंह, मानवी नेगी, मोहिनी देवी, तनु शुक्ला, सिया यादव, रेशमा पटेल, राम कुमारी, दिव्या गौतम, निकिता अंजली मिश्रा, रीना गुप्ता, यशस्वी, पूजा वर्मा, गौरी राजवंशी, परी अग्रवाल आदि ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता।
विजेताओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सौरभ गौर, सचिव, कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ का विशेष योगदान रहा।