युवराज के शतक से ग्रेजुएट क्लब विजयी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग में खेले गए चार मुकाबलों के शानदार नतीजे

कानपुर, 19 मई। केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित चार रोमांचक मुकाबलों में युवराज पांडे के शानदार शतक की बदौलत ग्रेजुएट क्लब ने डायमंड क्लब को 7 विकेट से पराजित किया।

ग्रेजुएट क्लब ने डायमंड क्लब को 7 विकेट से हराया

एवरेस्ट मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्लब ने 40 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए, जिसमें शिवांश यादव ने 96, सुव्रत प्रसाद ने 71, अर्जुन दुबे ने 42 और अमितेश शुक्ला ने 38 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। हर्षित गौतम और उदय प्रताप सिंह ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में ग्रेजुएट क्लब ने मात्र 32 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर 296 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। टीम के लिए युवराज पांडे ने शानदार 131 रन बनाए जबकि शुभम यादव ने 79 और देवाशीष श्रीवास्तव ने 52 रन की नाबाद पारी खेली।

साउथ जिमखाना 9 विकेट से विजयी

एचएएल मैदान पर हुए दूसरे मुकाबले में कैन्ट लायन्स की टीम मात्र 67 रनों पर सिमट गई। शिशिर बाजपेयी ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। कृष्णा पुरी ने 4 और शैलेन्द्र शुक्ला ने 3 विकेट लिए। साउथ जिमखाना ने लक्ष्य को आसानी से 6.4 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया, जिसमें दिव्यांश साहू ने नाबाद 45 रन बनाए।

रोलैण्ड क्लब 6 विकेट से जीता

राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में ओलंपिक क्लब की पूरी टीम 135 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य यादव ने 79 रन बनाए, जबकि आर्यन दिवाकर ने 5 और मनीष वर्मा ने 3 विकेट झटके। जवाब में रोलैण्ड क्लब ने 32.1 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया। मनीष वर्मा ने 46 और यश पाल ने 39 रनों की पारी खेली।

स्टार क्लब 55 रन से विजयी

पीएसी मैदान पर हुए चौथे मुकाबले में स्टार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवरों में 235 रन बनाए, जिसमें पियूष सिंह ने 46, आर्यमान राजपूत ने 45 और अक्षत पांडे ने 29 रन बनाए। प्रशांत सिंह भदौरिया ने 4 और रचित कुमार ने 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक सोसायटी 9 विकेट पर 180 रन ही बना सकी। टीम के लिए अंजुल मिश्रा ने शानदार 112 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज साथ नहीं दे सके। स्टार क्लब ने यह मुकाबला 55 रन से जीत लिया।

Leave a Comment