- अंतिम लीग मैच में गोरखपुर ने काशी रुद्रास को 18 रनों से हराया, मेरठ मैवेरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 91 रनों से शिकस्त
कानपुर, 13 सितंबर। यूपी टी20 लीग में मेरठ और नोएडा के बीच अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की होड़ समाप्त हो चुकी है। बुधवार को अपने आखिरी लीग मैच में मेरठ मैवेरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 91 रन से हराकर साफ कर दिया कि लीग मैचों में तो वही शीर्ष टीम रहेगी। मेरठ मैवेरिक्स के 10 मैचों में 7 जीत के साथ कुल 15 अंक हैं, जबकि नोएडा के 9 मैचों में 6 जीत के बाद सिर्फ 12 अंक हैं। नोएडा को अपना आखिरी मैच काशी रुद्रास से खेलना है, लेकिन जीत के बावजूद वो शीर्ष पर नहीं पहुंच सकेगी। उधर, गोरखपुर लायंस ने लीग के आखिरी मुकाबले में काशी रुद्रास को 18 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर अपने लिए कुछ पॉजिटिव वेव्स जुटाने का काम किया।
जुरेल और अभिषेक की जुगलबंदी
गोरखपुर की जीत में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और अभिषेक गोस्वामी का महत्वपूर्ण रोल रहा। जुरेल ने मात्र 49 गेंदों पर 13 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान अभिषेक गोस्वामी ने भी 39 गेंदों पर 8 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई। इसकी बदौलत गोरखपुर 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाने में कामयाब रहा। इसके जवाब में काशी रुद्रास की टीम करण शर्मा के 80 रनों के बावजूद 7 विकेट पर 183 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 18 रन दूर रह गई। गोरखपुर की ओर से अब्दुल रहमान 5 ने 3 विकेट चटकाए।
मेरठ की जीत के हीरो रहे कप्तान माधव
दूसरी तरफ मेरठ मैवेरिक्स ने कप्तान माधव कौशिक के 52 गेंदों पर 6 चौकों व 5 छक्कों की मदद से बनाए गए नाबाद 84 और विकेटकीपर उवैश अहमद के 44 रनों की मदद से 8 विकेट पर 193 रन बनाए। जीशान अंसारी ने 4 विकेट लिए। इसके जवाब में लखनऊ फाल्कंस की टीम मेरठ के कुलदीप कुमार, यश गर्ग और अभिनव तिवारी के आगे नतमस्तक हो गई और 15.2 ओवर में 102 रनों पर ही ढेर हो गई। तीनों ने ही 3-3 विकेट चटकाए। वहीं लखनऊ फाल्कंस के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।